देहरादून में उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर राजधानी देहरादून में आयोजित रजत जयंती समारोह में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। आगामी समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम सविन बंसल ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि कार्यक्रम में राज्य के स्थापना संग्राम की झलक, लोक संस्कृति की झंकार और आधुनिक विकास की उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी। उन्होंने रूट चार्ट, सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, पार्किंग और वीवीआईपी व्यवस्थाओं की सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य पंडाल, स्टेज, जलपान, पेयजल, वीआईपी व पब्लिक पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही 24 घंटे कंट्रोल रूम और चिकित्सक टीमों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।