दिल्ली, भारतीय संविधान के 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में शनिवार को संविधान पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संविधान के 75 वर्ष की यात्रा यादगार है और विश्व के सबसे महान और विशाल लोकतंत्र की यात्रा है। ये 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक उत्सव मनाने का पल है। प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा, अगर हमारी नीतियों को देखेंगे तो भारत की एकता को मजबूती देने का निरंतर हम प्रयास करते रहे हैं।आर्टिकल 370 देश की एकता में दीवार बना पड़ा था, लेकिन देश की एकता हमारी प्राथमिकता थी, इसीलिए आर्टिकल 370 को हमने जमीन में गाड़ दिया।
प्रधानमंत्री ने 1975 के आपातकाल को लेकर विपक्ष पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान के 75 साल हो गए हैं, लेकिन जब देश संविधान के 25 साल देख रहा था, उसी समय हमारे देश में संविधान की धज्जियाँ उड़ा दी गईं। आपातकाल लगा दिया गया, लोकतांत्रिक व्यवस्थाएँ खत्म कर दी गईं, देश को जेलखाना बना दिया गया, नागरिकों के अधिकारों को लूटा गया, प्रेस की आज़ादी पर ताले लगा दिए गए। कांग्रेस के माथे पर लगा यह पाप कभी नहीं मिट सकता. जब भी दुनिया भर में लोकतंत्र की चर्चा होगी, कांग्रेस का यह पाप कभी नहीं मिटेगा, क्योंकि लोकतंत्र का गला घोंटा गया। कांग्रेस ने निरंतर संविधान की अवमानना की है। संविधान के महत्वों को कम किया है. बहुत कम लोगों को पता है 35ए को संसद में लाए बिना देश पर थोप दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेहरू जी ने जो शुरू किया, इंदिरा जी ने उसे आगे बढ़ाया और राजीव जी ने उसे और मजबूत किया, उसे सहारा देकर पोषित किया। अगली पीढ़ी ने भी इसी परम्परा का अपनाया ।न्यायमूर्ति एच.आर. खन्ना, जिन्होंने इंदिरा गांधी के खिलाफ उनके चुनाव मामले में फैसला सुनाया था, उनके गुस्से का निशाना बने. न्यायमूर्ति खन्ना, वरिष्ठता के आधार पर सुप्रीम के मुख्य न्यायाधीश बनने की कतार में थे और उन्हें जानबूझकर मुख्य न्यायाधीश का पद नहीं दिया गया। यह संविधान और लोकतंत्र की घोर अवहेलना थी।
प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण पर कांग्रेस के वरिष्ण नेता केसी वेणुगोपाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कोई नई बात नहीं की। संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने संसद परिसर में यह भी कहा कि कांग्रेस ने सदन में इस बात का खुलासा कर दिया है कि केंद्र की पूरी सरकार अदानी ग्रुप के लिए चल रही है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के भाषण में कुछ नया नहीं है। सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाए हैं। हमने कल और आज खुलासा कर दिया कि पूरी सरकार अदानी के लिए चल रही है। जिस तरह से आरएसएस और हिंदू महासभा ने पहले दिन से संविधान का विरोध किया था, इसका भी खुलासा हुआ है। राहुल गांधी के भाषण के समय प्रधानमंत्री अनुपस्थित थे, गृह मंत्री अनुपस्थित थे। या तो वे राहुल गांधी का सामना करने से डरे हुए हैं या फिर वे विपक्ष में विश्वास नहीं करते हैं।’
Prime Minister attacked Congress on 1975 emergencyA.ttacked: Congress expressed strong reaction.