Delhi, 28 September 2025,
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के करूर हादसे के पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि की घोषणा की है। उन्होंने कहा , प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के स्रोतों ने बताया कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”
बता दें कि, तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और नेता विजय की रैली में अचानक भगदड़ मचने से करीब 39 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 100 से ज्यादा घायल हुए हैं।
वहीं तमिलगा वेट्री कषगम (टीवीके) पार्टी के अध्यक्ष विजय ने गहरे मन से संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “शनिवार को करूर में जो हुआ, उसके बारे में सोचकर, मेरा दिल और दिमाग बहुत व्यथित है। अपनों को खोने के अपार दुख के बीच, मेरे पास उस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। आप सभी के चेहरे, जिनसे मैं मिला हूं, मेरे जेहन में बार-बार घूम रहे हैं। जितना अधिक मैं अपने उन प्रियजनों के बारे में सोचता हूं, उतना ही मैं और भी दुखी हो जाता हूं। यह हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है। फिर भी आपके परिवार का एक सदस्य होने के नाते मैं उन सभी परिवारों को 20 लाख रुपए और घायलों को 2 लाख रुपए देने का इच्छुक हूं।