उत्तराखंड की स्थापना के रजत जयंती समारोह में ₹ 8140 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन और शिलान्यास,
Exif_JPEG_420
Dehradun 09 November 2025,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून के एफ.आर.आई कौलागढ़ में आयोजित उत्तराखंड की स्थापना के रजत जयंती समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में, मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं और सभी के प्रति अपना हार्दिक अभिनंदन व्यक्त करते हुए सम्मान और सेवा का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 9 नवंबर एक लंबे और समर्पित संघर्ष का परिणाम है और यह दिन हम सभी में गर्व की गहरी भावना जगाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने एक स्वप्न देखा था जो 25 वर्ष पूर्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार के नेतृत्व में पूरा हुआ। पिछले 25 वर्षों की यात्रा पर विचार करते हुए, श्री मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड जिस ऊंचाई पर पहुंचा है, उसे देखकर इस सुंदर राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का प्रसन्न होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहाड़ों से प्रेम करते हैं, उत्तराखंड की संस्कृति, इसकी प्राकृतिक सुंदरता को संजोते हैं और देवभूमि के लोगों से स्नेह रखते हैं, वे आज आनंद और उल्लास से भर गए हैं।

25 वर्ष पहले, उत्तराखंड के नव-गठन के समय की अपार चुनौतियों को याद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि संसाधन सीमित थे, राज्य का बजट छोटा था, आय के स्रोत कम थे और अधिकांश जरूरतें केंद्रीय सहायता से पूरी होती थीं। उन्होंने कहा कि अब तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले, उन्होंने रजत जयंती समारोह पर आयोजित एक अद्भुत प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें पिछले 25 वर्षों में उत्तराखंड की यात्रा की झलकियां प्रदर्शित की गईं। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा, शिक्षा, उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य, बिजली और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सफलता की कहानियां वास्तव में प्रेरणादायक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 वर्ष पहले उत्तराखंड का बजट केवल 4,000 करोड़ रुपये था, जो अब 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। इस अवधि में, राज्य में बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ा है और सड़कों की लंबाई दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि पहले, छह महीने में केवल 4,000 हवाई यात्री यहां आते थे, जबकि आज, एक दिन में 4,000 से ज़्यादा यात्री हवाई यात्रा करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने लगभग ₹7329.06 करोड़ की 19 योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें सिंचाई विभाग की ₹2491.96 करोड़ लागत की सौंग बांध पेयजल परियोजना और ₹2584.10 करोड़ की जमरानी बांध पेयजल परियोजना प्रमुख हैं। देहरादून व टिहरी जनपद में प्रस्तावित सौंग बांध पेयजल परियोजना से देहरादून जनपद में 150 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति होगी। परियोजना में 130 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा। इससे देहरादून शहर की जलापूर्ति में सुधार होगा। और देहरादून वासियों को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वहीं नैनीताल जनपद में प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना एक बहुउद्देशीय परियोजना है। परियोजना से 57065 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई होने के साथ 14 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा।
प्रधानमंत्री ने ₹100.53 करोड़ की चमोली जिले के जोशीमठ में अलकनंदा नदी के बाएं किनारे पर तटबंध की सुरक्षा (टो प्रोटेक्शन) और भूस्खलन स्थिरीकरण योजना, ₹140.22 करोड़ की जनपद पिथौरागढ के धारचूला में काली नदी के दाएं पार्श्व में स्थित विभिन्न स्थलों पर बाढ़ सुरक्षा योजना, ₹340.29 करोड़ की जनपद चमोली के पीपलकोटी में 400 के.वी. पीपलकोटी स्वीचिंग उपसंस्थान एवं सम्बन्धित पारेषण लाइन,₹277.23 करोड़ लागत का जनपद टिहरी के घनसाली में 220 के.वी. उपसंस्थान, ₹129.37 करोड़ लागत से समस्त जनपदों में शासकीय भवनों में सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना, ₹223.71 करोड़ की लागत से चम्पावत के बनबसा में 220 के.वी. उपसंस्थान (100 एमवीए) एवं संबंधित पारेषण लाइन (0.3 सर्किट किमी), ₹256.96 करोड़ लागत का चम्पावत के लोहाघाट में “महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास हेतु महिला स्पोर्टस कॉलेज, ₹127.43 करोड़ लागत से केन्द्रीय सडक अवस्थापना निधि के अन्तर्गत 08 विभिन्न योजनाओं तथा राज्य योजना के अन्तर्गत 02 विभिन्न योजनाओं का निर्माण कार्य, ₹100.89 करोड़ लागत का जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में गौहरी रेंज के अन्तर्गत चौरासी कुटिया का पुनरोद्धार कार्य, ₹100.67 करोड़ के राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट, सल्ट, दन्या, गरूड़, द्वाराहाट व पोखरी में भवन निर्माण कार्य, ₹58.21 करोड़ लागत के जनपद टिहरी व देहरादून के पर्यटन विकास कार्य ₹55.00 करोड़ लागत के देहरादून एवं हल्द्वानी में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के ठहरने हेतु रैन बसेरा ₹39.42 करोड़ लागत का उप जिला चिकित्सालय खानपुर का भवन निर्माण, ₹79.83 करोड़ लागत के कपकोट व कर्णप्रयाग में पम्पिंग पेयजल योजना एवं नानकमत्ता में पेयजल योजना पुनर्गठन कार्य, ₹80.77 करोड़ लागत के जनपद नैनीताल के लालकुआं में दुग्ध संघ में 1.50 लाख ली०/दिन की अत्याधुनिक दुग्धशाला की स्थापना, ₹15.16 करोड़ लागत की जनपद पौड़ी में गढ़वाल में पेयजल योजना और ₹11.48 करोड़ लागत के वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार पौड़ी गढ़वाल में चैनलिंक फेन्सिग कार्य का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने ₹931.65 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इनमें ₹161.98 करोड़ की जिला पिथौरागढ के धारचूला में 220/33 के.वी. (50 एम.वी.ए.) बरम, उपसंस्थान एवं सम्बन्धित (25.12 सर्किट किमी) पारेषण लाइन, ₹38.71 करोड़ की जनपद देहरादून के मसूरी, कैन्ट एवं राजपुर रोड में 132 के.वी. बिंदाल-पुरकुल पारेषण लाइन, ₹32.61 करोड़ लागत से राज्य के समस्त जनपदों में शासकीय भवनों में सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना, ₹128.56 करोड़ की जनपद देहरादून के धर्मपुर, रायपुर, मसूरी एवं कैन्ट में अमृत 1.0 कार्यक्रम अन्तर्गत देहरादून जलापूर्ति की 23 जोन आच्छादन की योजना, ₹126.27 करोड़ लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक चम्पावत, टनकपुर, ताकुला, बाडेछीना, चिन्यालीसौण व कुल्सारी में भवनों का निर्माण कार्य, ₹ 110.03 करोड़ लागत की राज्य योजना के अन्तर्गत 03 विभिन्न योजनाओं और केन्द्रीय अवस्थापना निधि के अन्तर्गत 07 विभिन्न योजनाओं का निर्माण कार्य, ₹80.81 करोड़ लागत की जनपद पिथौरागढ़ में गंगोलीहाट, जनपद बागेश्वर में बागेश्वर नगर तथा जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं श्रीनगर में पम्पिंग पेयजल योजना, ₹57.50 करोड़ लागत की जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में बेलपट्टी ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना,₹84.09 करोड़ के जिला पिथौरागढ़ में धारचूला के ग्वालगांव भूस्खलन के उपचारात्मक कार्य,₹66.57 करोड़ लागत से जनपद पिथौरागढ़ एवं देहरादून में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, ₹26.91 करोड़ की लागत से निर्मित प्रिसीजन मैन्युफैक्चरिंग की कार्यशाला और ₹18.61 करोड़ के जिला नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम के निर्माण कार्य में हॉकी ग्राउंड (एस्ट्रोट्रफ) के लोकार्पण शामिल हैं।
