November 25, 2025

दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन में लिए गए निर्णयों पर अमल करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जी-20 प्रयासों की प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना,

South Africa 23 November 2025,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से भेंट की।  भारत-दक्षिण अफ्रीका संबंधों के आधारभूत ऐतिहासिक ú को याद करते हुए, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और व्यापार एवं निवेश, खाद्य सुरक्षा, कौशल विकास, खनन, युवा आदान-प्रदान और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय कंपनियों की बढ़ती उपस्थिति का स्वागत किया और विशेष रूप से अवसंरचना, प्रौद्योगिकी, नवाचार, खनन और स्टार्ट-अप क्षेत्रों में आपसी निवेश को सुविधाजनक बनाने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीकी चीतों को भारत स्थानांतरित करने के लिए राष्ट्रपति रामफोसा का धन्यवाद किया और उन्हें भारत के नेतृत्व वाले इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

दोनों नेताओं ने ग्‍लोबल साउथ की आवाज़ को बुलंद करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। इस संदर्भ में, प्रधानमंत्री ने आईबीएसए नेताओं की बैठक आयोजित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका द्वारा की गई पहल की सराहना की। राष्ट्रपति रामफोसा ने 2026 में भारत की ब्रिक्स की आगामी अध्यक्षता के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

 

Share

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.