December 21, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का घाना, त्रिनिडाड और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील तथा नामीबिया की 8 दिवसीय यात्रा पर रवाना,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का Left, त्रिनिडाड और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील तथा नामीबिया की 8 दिवसीय यात्रा पर रवाना,

Delhi, 02July 2025,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज घाना की राजकीय यात्रा पर अकरा पहुंचे। विशेष सम्मान के तौर पर, हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, प्रधानमंत्री का घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने उनका औपचारिक स्वागत किया। प्रधानमंत्री की घाना यात्रा पिछले तीन दशकों में पहली ऐसी यात्रा है। यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और घाना के बीच साझेदारी को और प्रगाढ़ करेगी, तथा अफ्रीका और वैश्विक दक्षिण भागीदारों के साथ संबंध को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

श्री मोदी आज 2 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक पांच देशों घाना, त्रिनिडाड और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील तथा नामीबिया की विदेश यात्रा पर रवाना हुए थे। उन्हैं रियो डी जनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी शामिल होना है।

रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों से कहा, घाना ग्लोबल साउथ में एक मूल्यवान भागीदार है और घाना की अफ्रीकी संघ तथा पश्चिम अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। मैं घाना के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने तथा निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास साझेदारी के क्षेत्रों सहित सहयोग के नए अवसर खोलने के उद्देश्य से अपने आदान-प्रदान की आशा करता हूं। सहयोगी लोकतांत्रिक देशों के रूप में, घाना की संसद में संबोधन मेरे लिए सम्मान की बात होगी।

प्रधानमंत्री 3-4 जुलाई को, त्रिनिडाड और टोबैगो गणराज्य जाऐगें | यह एक ऐसा देश है जिसके साथ हमारा गहरा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों का जुड़ाव है। श्री मोदी राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू से भेंट करेंगे। क्रिस्टीन कार्ला कंगालू इस वर्ष के प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि थीं। प्रधानमंत्री यहां कमला प्रसाद-बिसेसर से भी मिलेंगे, जिन्होंने हाल ही में दूसरे कार्यकाल के वर्षों में पदभार ग्रहण किया है।

प्रधानमंत्री पोर्ट ऑफ स्पेन से, मैं ब्यूनस आयर्स की यात्रा करेग। अर्जेंटीना, जं लैटिन अमेरिका में एक प्रमुख आर्थिक भागीदार और जी-20 संगठन में एक करीबी सहयोगी है। श्री मोदी राष्ट्रपति जेवियर माइली सेमिल के साथ मुलाकात करेंगे।

6-7 जुलाई को रियो डी जनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन के अवसर पर वे कई वैश्विक नेताओं से भी भेंट करेंगे। प्रधानमंत्री का अंतिम गंतव्य नामीबिया होगा। नामीबिया एक विश्वसनीय भागीदार देश है, जिसके साथ भारत उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष का एक साझा इतिहास साझा करते हैं। श्री मोदी राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह से मिलेंगे । नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करना है।

प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया है कि, पांच देशों की मेरी यात्राएं ग्लोबल साउथ में हमारी मित्रता को मजबूत करेंगी। अटलांटिक के दोनों किनारों पर हमारी साझेदारी को सुदृढ़ करेंगी और ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका देशों के संगठन (ब्रिक्स), अफ्रीकी संघ, पश्चिम अफ्रीकी देशों का आर्थिक समुदाय (इकोवास) और कैरेबियाई समुदाय (कैरिकॉम) जैसे बहुपक्षीय मंचों के साथ जुड़ाव को प्रगाढ़ करेंगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.