December 17, 2025

Prime Minister Narendra Modi filed his nomination papers for the third time from Varanasi Lok Sabha seat of Uttar Pradesh.

उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रस्तावक मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने नामांकन दाखिल करने से पहले गंगा तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। साथ ही ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। यहां से प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। प्रधानमंत्री नमो घाट से सड़क मार्ग से मैदागिन स्थित बाबा कालभैरव मंदिर में पहुंचे और उन्होंने मंदिर में दर्शन किया। यहां से नामांकन स्थल जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जाने वाले काफिले में प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल मुख्यमंत्री और अनेक पार्टी नेता मौजूद रहे। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रस्तावक ही मौजूद थे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कि, ”अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक मेगा रोड शो किया। करीब 6 किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। रोड शो करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर प्रधानमंत्री ने कहा, “बाबा विश्वनाथ की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का नमन और वंदन! आज मेरा रोम-रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है।”

उन्होंने कहा, “रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है। मैं अभिभूत और भावविभोर हूं!” प्रधानमंत्री ने 2014 के अपने एक बयान की याद दिलाते हुए लिखा, “आपके स्नेह की छांव में 10 वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।”

वाराणसी में लोकसभा-2024 के चुनाव के सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होगा।

 

Prime Minister Narendra Modi filed his nomination papers for the third time from Varanasi Lok Sabha seat of Uttar Pradesh.

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.