प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की विदेश यात्रा पर,
 
        Delhi, 20 July 2025,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई 2025 तक ब्रिटेन और मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करना है।
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि, प्रधानमंत्री मोदी 23 से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय विदेश यात्रा प्रस्तावित है। श्री मोदी पहले चरण में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर 23 और 24 जुलाई को ब्रिटेन की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इसके अलावा, दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, रक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।
विदेशी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 25 से 26 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर रहेंगे. यह यात्रा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ पर “मुख्य अतिथि” के रूप में शामिल हो रहे हैं। मोहम्मद मुइज्जू के मालदीव के राष्ट्रपति के बाद किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली यात्रा होगी। श्री मोदी का यह दौरा भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति और ‘विजन महासागर’ को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानसून सत्र के दौरान विदेश यात्रा पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मीडिया से कहा कि, ‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पता था कि वे उन तारीखों पर विदेश में होंगे, तो उन्होंने सत्र क्यों बुलाया? प्रधानमंत्री को अपनी उपस्थिति पर गौर करना चाहिए कि उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में कितने दिन उपस्थिति दर्ज कराई। हमारे प्रधानमंत्री लोकतंत्र को लेकर गंभीर नहीं हैं।’

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                