Prime Minister Narendra Modi was unanimously elected leader of the National Democratic Alliance NDA parliamentary party. It is certain to become Prime Minister for the third time.
 
        दिल्ली , आज संसद भवन की पुरानी इमारत में स्थित संविधान कक्ष में भारतीय जनता पार्टी नेता कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है। बताया गया है कि एनडीए के नेता आज ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
आज हुई एनडीए की मीटिंग में भाजपा के बड़े नेता नव निर्वाचित सांसद और एनडीए के घटक दलों के सांसद शामिल हुए। मीटिंग में राजनाथ सिंह की ओर से कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में अमित शाह, नितिन गडकरी, अनुप्रिया पटेल, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने मीटिंग को संबोधित किया। मीटिंग में मौजूद सभी घटक दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को बिना शर्त समर्थन दिया।
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी पार्टी , भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे।
एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल से सीधे लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने आडवाणी से मुलाकात की ।उसके बाद मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को तीसरी बार एनडीए के संसदीय दल के नेता चुने गए हैं। वे 9 जून की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तीन बार लगातार देश के प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल किया है।
Prime Minister Narendra Modi was unanimously elected leader of the National Democratic Alliance NDA parliamentary party. It is certain to become Prime Minister for the third time.

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                