Delhi, 31 AUG 2025,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को सुबह अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। यह कार्यक्रम आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) और दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित किया गया। इसके अलावा इसे आकाशवाणी समाचार वेबसाइट, न्यूज ऑनएयर मोबाइल ऐप और आकाशवाणी समाचार, डीडी न्यूज़, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, मॉनसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है। कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए, परिवार के परिवार उजड़ गए, पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए, सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया। इन घटनाओं ने हर हिन्दुस्तानी को दुखी किया है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है। जहां भी संकट आया, वहाँ के लोगों को बचाने के लिए हमारे एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवान, अन्य सुरक्षा बल हर कोई दिन-रात जुटे रहे। जवानों ने तकनीक का सहारा भी लिया है। अनेक आधुनिक संसाधनों के सहारे राहत कार्य में तेजी लाने की भरपूर कोशिश की गई। इस दौरान हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई गई, घायलों को एयरलिफ्ट किया गया। आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई। स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया। मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है।
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए। यहाँ पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। किसी से पहले आतंकवाद के दौर में ये होना असंभव था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है। उन्होंने श्रीनगर नगर की डल झील पर हुए खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का जिक्र किया सचमुच, ऐसा उत्सव आयोजित करने के लिए ये कितनी खास जगह है। जम्मू-कश्मीर की सरकार और वहाँ की जनता की आत्मीयता और मेहमान नवाजी की मैं भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूँ।
श्री मोदी ने सोलर एनर्जी ( सूर्य घर योजना) की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि,आजकल, अक्सर घर की छतों पर, बड़ी इमारतों पर, सरकारी दफ्तरों में सोलर पैनल चमकते हुए दिखाई देते हैं । लोग अब इसके महत्व को समझ रहे हैं और खुले मन से अपना रहे हैं । हमारे देश पर सूर्यदेव की इतनी कृपा है, तो क्यों न उनकी दी हुई उस ऊर्जा का पूरा उपयोग करें। सोलर पावर से किसानों की जिंदगी भी बदल रही है। वही खेत, वही मेहनत, वही किसान, लेकिन अब मेहनत का फल कहीं ज्यादा है। ये बदलाव आ रहा है सोलर पंप, सोलर राइस मिल ने किसानों की आय के साथ ही उनके चेहरे की रौनक भी बढ़ा दी है ।
मन की बात में प्रधानमंत्री ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘प्रतिभा सेतु’ के बारे में यूपीएससी की परीक्षा के अभ्यर्थियों को बताया कि , ‘प्रतिभा सेतु’ में उन उम्मीदवारों का डाटा रखा गया है, जिन्होंने यूपीएससी की अलग-अलग परीक्षाओं के सभी चरण पास किए, लेकिन, अंतिम मेरिट लिस्ट में उनका नाम नहीं आ पाया। इस पोर्टल पर दस हजार से ज्यादा ऐसे होनहार युवाओं का डाटा बैंक मौजूद है। कोई सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था, कोई इंजीनियरिंग सर्विसेज में जाना चाहता था, कोई मेडिकल सर्विसेज के हर पड़ाव को पार कर चुका था लेकिन फाइनल में उसका सिलेक्शन नहीं हुआ। ऐसे सभी उम्मीदवारों की जानकारी अब ‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा रही है। इस पोर्टल से प्राइवेट कंपनियां इन होनहारों की जानकारी लेकर उन्हें अपने यहां नियुक्ति दे सकती हैं। साथियों, इस प्रयास के नतीजे भी आने लगे हैं। सैकड़ों उम्मीदवारों को इस पोर्टल की मदद से तुरंत नौकरी मिली है और वो युवा जो मामूली अंतर से रुक गए थे, अब नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि, आजकल पॉडकास्ट का बहुत फैशन है। विभिन्न विषयों से जुड़े पॉडकास्ट को भांति-भांति के लोग देखते और सुनते हैं। श्री मोदी ने दुनिया के बहुत फेमस पॉडकास्ट लेक्स फ्रिड मैन के साथ भी वार्ता का भी संस्मरण कराया। जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी और कोच तथा डाइटमेर बियर्स डॉर्फर के शहडोल के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्मनी की एक अकादमी में ट्रेनिंग देने का जिक्र भी प्रधानमंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है। मैं फुटबॉल प्रेमियों से आग्रह करता हूँ कि जब समय मिले वे शहडोल जरूर जाएं और वहां हो रहे स्पोर्टिंग रिवॉल्यूशन को करीब से देखें।
मन की बात की 125वीं कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन।
Prime minister Narendra Modi’s Man ki Baat