December 17, 2025

Prime Minister Narendra Modi’s swearing-in ceremony will be held on June 9.

दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में बदलाव किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह अब 8 जून के बजाय 9 जून को होगा। प्रधानमंत्री मोदी अब 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार प्रधानमंत्री रहे हैं।

पहले 8 जून को प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाना था। अब शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को मतगणना के पांचवें दिन आयोजित किया जाएगा। 2014 में मतगणना के 10वें दिन , 2019 में प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह मतगणना के 7वें दिन हुआ था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व लड़े गए लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। 293 सीटों के साथ एनडीए ने शानदार जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी के 240 सांसद जीतें जो बहुमत के आंकड़े 272 से 22 कम हैं। इंडिया गठबंधन के 234 और अन्य 17 सांसद बनने में कामयाब हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस समारोह में देश के बड़े उद्योगपतियों, फिल्मी दुनिया के खास सितारे, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और पड़ोसी मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ विश्व के बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और श्रीलंका के राष्ट्रपति को खास न्योता भेजा गया है। साथ ही पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को भी इस खास मौके पर आमंत्रित किया गया है।

Prime Minister Narendra Modi’s swearing-in ceremony will be held on June 9.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.