Delhi , 28 Jun 2025,
केंद्र सरकार ने 1989 बैच के पंजाब कैडर आईपीएस पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (राॅ) का प्रमुख नियुक्त किया है। वे रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका मौजूदा कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। श्री जैन 1 जुलाई 2025 को दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करेंगे।
पराग जैन, वर्तमान में रॉ के विशेष निदेशक हैं और इसके अंतर्गत आने वाले एविएशन रिसर्च सेंटर (एआरसी) का नेतृत्व कर रहे हैं। खुफिया तंत्र, पाकिस्तान मामलों और आतंकवाद के विरुद्ध अभियानों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पराग जैन एसएसपी चंडीगढ़ और डीआईजी लुधियाना भी रह चुके हैं। इसके अलावा उनकी पंजाब के भटिंडा, मानसा, और होशियारपुर जिलों में तैनाती रही है। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जम्मू-कश्मीर में बालाकोट एयर स्ट्राइक ऑपरेशन के दौरान वे भारत की खुफिया रणनीति का हिस्सा रहे, और जमीनी खुफिया जानकारी जुटाने में उनकी भूमिका अहम रही।
रॉ प्रमुख के रूप में पराग जैन की नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब भारत को पाकिस्तान, चीन और वैश्विक स्तर पर बढ़ते सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ रहा है। भारत सरकार को साइबर खुफिया, ड्रोन हमले, सीमा पार आतंकवाद, और विदेशों में भारत-विरोधी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारत सरकार को एक अनुभवी, सतर्क और तकनीकी रूप से दक्ष रॉ प्रमुख की आवश्यकता थी।