देहरादून 07 अगस्त 2023,
दिल्ली: लोकसभा सचिवालय ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को निचली अदालत से मिली दो साल की सजा पर 4 अगस्त को रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल की है। राहुल गांधी को मार्च 2023 को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वे वायनाड लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को ‘मोदी’ सरनेम मानहांनि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के फैसले के आधार पर लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल किए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी की है।
सूरत की जिला अदालत ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि मामले में दोषी ठहराया था और दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। जिससे उनको लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था।