Delhi , 19 Jun 2025,
देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर लगातार केन्द्र सरकार को घेरने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने रोजगार मेला का आयोजन किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन के मौके पर पार्टी की दिल्ली इकाई और इंडियन यूथ कांग्रेस मिलकर राष्ट्रीय राजधानी में एक मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया है।प्रदेश कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस मेले में 100 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। 12वीं पास से लेकर पीएचडी धारकों तक सभी बेरोजगार युवाओं को आमंत्रित किया गया। कांग्रेस नेताओं दीपेंद्र हुड्डा कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे।दावा किया जा रहा था कि उम्मीद के मुताबिक 20 हजार से अधिक युवा रोजगार मेले में पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में युवाओं ने रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कराया था।
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गुरुवार को लगाया गया यह रोजगार मेला न केवल कांग्रेस की राजनीति को जमीनी स्तर पर ले जाने की कोशिश है, बल्कि राजधानी के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है। यह आयोजन दिल्ली कांग्रेस और इंडियन यूथ कांग्रेस ने एक साथ मिलकर की है। राहुल गांधी लंबे समय से बेरोजगारी को एक अहम मुद्दा बताते रहे हैं, और यह आयोजन उसी विचार को जमीनी स्तर पर उतारने की शुरुआत है।