कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार के सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की है। राहुल गांधी ने भाजपा पर चुनावों में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है, जबकि तेजस्वी यादव ने भाजपा पर बिहार से लोकतंत्र मिटाने का आरोप लगाया है। लालू यादव ने लोगों से भाजपा को भगाने की अपील की है। यह यात्रा आज 17 अगस्त से शुरू है। जिसमें इंडिया गठबंधन के अधिकतर नेता शामिल होंगे। 16 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 1300 किमी की दूरी तय करेगी। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार के 20 से अधिक जिलों की जनता से सीधे जुड़ेंगे।

इस मौके पर रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। पूरे हिंदुस्तान में आरएसएस और बीजेपी संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। हर चुनाव में नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी जीतती है। महाराष्ट्र में सारे के सारे ओपिनियन पोल कह रहे थे कि इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा। लोकसभा में हमारा गठबंधन चुनाव जीता। उसके चार महीने बाद बीजेपी का गठबंधन अप्रत्याशित रूप से चुनाव जीता। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में हमने जांच की तो पता चला कि लोकसभा के वोटर्स और विधानसभा के वोटर्स में एक करोड़ वोटर्स का अंतर था। स्पष्ट है कि लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नया वोटर जोड़ दिया। जहां भी यह नए वोटर आए वहां चुनाव का नतीजा पलट गया। बीजेपी को सभी नए वोटरों के वोट मिले।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, हमने चुनाव आयोग से कहा कि हमें सीसीटीवी फुटेज दिया जाए, लेकिन चुनाव आयोग ने देने से मना कर दिया। पूरा देश जानता है कि चुनाव आयोग क्या कर रहा है। पहले देश को यह नहीं पता था कि वोट कैसे चोरी किए जा रहे हैं। लेकिन हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वोट किस तरह से चोरी किए जा रहे हैं।राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग ने मुझसे एफिडेविट मांगा है. बीजेपी से नहीं मांगते- कहते हैं कि जो डाटा रखा उसका एफिडेविट दो। हमने सीसीटीवी फुटेज, वीडियोग्राफी मांगी तो मना कर दिया.
राहुल गांधी ने कहा, “मैं आपको इस मंच से बता रहा हूं कि, बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन एसआईआर कराने की इनकी नई साज़िश है। और इसके जरिए बिहार चुनाव भी चोरी करने की है। हम सब इस मंच पर इसलिए आए हैं ताकि आपको बता सकें कि हम इन्हें यह चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।
जनता दल सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के सासाराम में वोटर अधिकार यात्रा को संबोधित किया। कहा, चोरों को हटाइए और भाजपा को भगाइए। हमारी पार्टी को जिताइए।
लालू यादव बोले राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खरगे जी सभी एकजुट होकर भाजपा को उखाड़ फेंकिए। लोकतंत्र को मजबूत कीजिए।