उत्तराखंड , अवैध खनन, रंगदारी और अनेक हत्याओं में संलिप्त बिहार झारखंड के कुख्यात बदमाश रंजीत को उत्तराखण्ड एसटीएफ व बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद स्थित लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 11 हत्याओं सहित 27 अन्य कई गम्भीर अपराधों के मुकदमे दर्ज है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज बिहार एसटीएफ और उत्तराखण्ड एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर, बिहार व झारखण्ड में 11 लोगों की हत्या व अन्य गंभीर अपराधों में वांछित 2 लाख के इनामी अपराधी रंजीत पुत्र रामाधार निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर जिला बिहार को थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी क्षेत्र से देर रात में गिरफ्तार किया है। यह बदमाश लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था। इस अपराधी के विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य में करीब 27 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसमें से 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या और शेष 16 मुकदमें लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा के मुकदमें दर्ज है। विगत 2 वर्ष पहले थाना रनिया पटना बिहार क्षेत्र में थाने के बाहर ही एक खनन व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था।
गिरफ्तार बदमाश द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ,उसके गांव में पारिवारिक रंजिश के चलते, उसके भाई और पिता की हत्या हो गयी थी। जिस पर उसने अपने पिता और भाई की हत्या में शामिल लोंगों की हत्या कर बदला लिया। फिर वह अन्य लोगों की हत्या पैसें लेकर करने लगा। वह भोजपुर और पड़ोसी राज्य झारखण्ड में खनन के काम करने लगा। इस दौरान उसने खनन के व्यवसाय में कई लोंगो की हत्या की, और कई पर जानलेवा हमले का प्रयास किया। इसके अलावा वह रंगदारी और फिरौती के लिये अपहरण भी करता था।
Ranjeet, accused of 27 serious crimes including 11 murders from Bihar and Jharkhand, was arrested in Uttarakhand
.