587 नए पदों के लिए निकली नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती; इस दिन से शुरू हो रहे ऑनलाइन आवेदन
राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 587 नए नर्सिंग अधिकारी मिलेंगे। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 27 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
सोमवार को चयन बोर्ड ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के 587 खाली पदों की विज्ञप्ति जारी की है। इसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार व पिथौरागढ़ में 480 पद व बैकलॉग के 107 पद शामिल हैं। नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर निर्धारित की गई है। भर्ती में नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमाधारक के लिए 336 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्रीधारक के लिए 144 पद, नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारक 75 व नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारक के लिए 32 पद हैं।
