टिहरी जनपद के भिलंगना विकासखंड के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित पिन्सवाड़ में तोली, कोटी, जखाणा, पिन्सवाड़, आदि में जिला प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को तिनगढ़ गांव के अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्र के अन्य संवेदनशील गाँवों को तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने और राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी रूप से किए जाने के निर्देश दिए हैं।
विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह एवं जिला अधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति सूचना लगातार मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बालगंगा क्षेत्र तोली गांव में हुई 02 जनहानि हुई है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख के राहत राशि के चेक तथा आवास क्षति का 01 लाख 35 हजार रुपए का चेक तत्काल उपलब्ध कराए गए हैं। 2 पशु हानि होने पर संबंधित पशुपालकों को 57 हजार 500 रुपए की मुआवजा राहत राशि के चेक वितरित किए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि तिनगढ़ गांव को कल ही खाली कराकर प्रभावित परिवारों को अस्थाई राहत शिविर रा.ई.का. बिनकखाल में शिफ्ट किया गया। शिविर में प्रभावितों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया की जनपद में 03 राज्य मार्ग, 02 जिला मार्ग तथा 26 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्यवाही जारी है।
उन्होंने बताया कि आपदाग्रस्त ग्राम तोली, जखाणा, कोट, विशन, थाती बूढ़ा केदार, पिंसवाड़ उरणी, अगुण्डा, कोटी आदि ग्रामों में सार्वजनिक रास्ते, कृषि भूमि, सड़क, पेयजल लाईन, विद्युत आदि परिसम्पत्तियों के क्षति आंकलन/सर्वे कार्य हेतु कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, राजस्व, उद्यान, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि पिन्सवाड़ में तोली, कोटी, जखाणा, पिन्सवाड़, अगुण्डामें ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसकी सुचारीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
Relief amount checks of Rs 4 lakh were distributed to the families of the deceased of Toli village affected by landslide in Tehri district.