उत्तराखंड, राहत और बचाव दलों द्वारा रेस्क्यू अभियान के उपरांत तीन दिन से उत्तराखंड के चौखम्बा-3 पर्वत में फंसी दो विदेशी महिला पर्वतारोहियों का आज सुबह सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। इस रेस्क्यू अभियान की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निगरानी और निर्देशन किया गया।
अमेरिका निवासी मिशेल थैरेसा डूरक तथा इंग्लैंड निवासी फेव जेन मैनर्स दोनों इसी वर्ष 11 सितंबर को उत्तराखंड के चौखंबा पर्वत के आरोहण के लिए दिल्ली से निकले थे। तीन अक्तूबर को देर शाम जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र चमोली को इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दोनों विदेशी महिला पर्वतारोही चौखम्बा-3 पर्वत में 6015 मीटर की ऊंचाई पर फंस गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास को तत्काल कार्रवाई कर दोनों पर्वतारोहियों का सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए निर्देश दिए। शासन ने रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को दोनों विदेशी पर्वतारोहियों के हवाई रेस्क्यू के लिए पत्र भेज दिया। रक्षा मंत्रालय द्वारा अगले दिन 4 अक्तूबर को सुबह सरसावा एयर बेस से भारतीय वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर रेस्क्यू अभियान हेतु जोशीमठ के लिए रवाना कर दिए।
चौखम्बा-3 पर्वत में फंसे पर्वतारोहियों ने राहत और बचाव दलों के साथ अपने कोऑर्डिनेट्स साझा किए और रविवार सुबह लगभग पौने सात बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर जोशीमठ पहुंचा दिया गया। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी एडवांस बेस कैंप से हेलीकॉप्टर के जरिये वापस जोशीमठ लाया गया।
Relief and rescue teams rescued two foreign female mountaineers who were trapped in Uttarakhand’s Chaukhambha-3 mountain for three days