तेलंगाना : रेवंत रेड्डी को तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनाया गया है। रेवंत रेड्डी ने आज एल.बी स्टेडियम में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। उप मुख्यमंत्री की कुर्सी मल्लू भट्टी विक्रमार्क को सौंपी गई है। रेवंत रेड्डी के साथ 11 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेवंत रेड्डी और अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बीआरस को पराजित किया। कांग्रेस पार्टी को 119 सदस्यीय विधानसभा में 64 सीटें मिलीं तो बीआरएस को 39 सीटों से संतोष करना पड़ा है।
शपथग्रहण कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।