बहादराबाद में बुलडोजर पर बवाल, अतिक्रमण कार्रवाई पर उठा विवाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज है, लेकिन हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में आज यह कार्रवाई विवादों में घिर गई। यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे हटाने पहुंचे बुलडोजर को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोग बुलडोजर के आगे धरने पर बैठ गए, जिससे माहौल गर्मा गया।
वहीं सिंचाई विभाग के DRO मुनीश शर्मा और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता संजय दादा राम चौहान और नीरज प्रधान के हस्तक्षेप से मामला और तूल पकड़ गया। स्थिति बिगड़ती देख बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने पहुंचकर मामला शांत कराया, जिसके बाद भारी विरोध के चलते बुलडोजर को वापस लौटना पड़ा।
DRO मुनेश शर्मा ने कहा कि शासन की मंशा कुंभ 2027 से पहले हरिद्वार के प्रवेश मार्गों को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाने की है। दो दिन पहले मुनादी कराकर चेतावनी दी गई थी, लेकिन कुछ लोगी अवैध कब्जों को बचाने और नेतागिरी चमकाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन जो निर्णय लेगा, विभाग उसी के अनुसार कार्रवाई करेगा।
