December 21, 2025

रूस ने यूक्रेन पर 728 शाहेड 13 मिसाइलों से किया बड़ा हवाई हमला:

Russia-Ukrain war, 09 July 2025,

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन साल से अधिक समय से जारी इस संघर्ष में, रूस ने हाल ही में एक बड़ा हवाई हमला किया है। रूस ने यूक्रेन पर 728 शाहेड और नकली ड्रोन के साथ-साथ 13 मिसाइलें दागीं। यूक्रेनी वायु सेना ने इस हमले को अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया है।

हवाई हमलों के साथ-साथ, रूस ने लगभग एक हजार किलोमीटर लंबी अग्रिम पंक्ति पर नया ज़मीनी हमला भी शुरू कर दिया है। इससे युद्ध की तीव्रता और बढ़ गई है। रूस अब युद्ध को सीमावर्ती इलाकों तक सीमित नहीं रख रहा है, बल्कि देश के रणनीतिक केंद्रों को भी निशाना बना रहा है।रूस का यह हमला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि वह आमतौर पर यूक्रेन के पूर्वी या दक्षिणी हिस्सों को निशाना बनाता रहा है। इस बार, पश्चिमी यूक्रेन में एयरबेस और रसद केंद्रों को लक्ष्य बनाया गया है, जहां से पश्चिमी देशों द्वारा सैन्य सहायता भेजी जाती है। ये केंद्र पोलैंड और अन्य नाटो देशों के माध्यम से संचालित होते हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि इस हमले का सबसे अधिक असर उत्तर-पश्चिमी शहर लुत्स्क पर पड़ा है, जो पोलैंड और बेलारूस की सीमा के निकट स्थित है। यहां यूक्रेनी वायुसेना के एयरबेस भी हैं। इसके अलावा, देश के 10 अन्य क्षेत्रों ने भी इस हमले का सामना किया है। यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने दावा किया है कि उसने 296 ड्रोन और 7 मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। हालांकि, 415 से अधिक ड्रोन या तो रडार से गायब हो गए या रूस द्वारा जाम कर दिए गए। ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के इंटरसेप्टर ड्रोनों का उपयोग रूस के ड्रोन हमलों को रोकने में सफल रहा है, और देश अब इनका घरेलू निर्माण भी बढ़ा रहा है।

इस हमले के बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन से खुश नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को यूक्रेन को और अधिक हथियार भेजने की आवश्यकता है, जबकि कुछ दिन पहले ही वाशिंगटन ने हथियार सप्लाई पर अस्थायी रोक लगाई थी।अमेरिका की ओर से यूक्रेन को फिर से हथियारों की खेप मिलनी शुरू हो गई है। यूक्रेन की सेना ने मोर्चे पर आक्रामक रुख अपना लिया है। यूक्रेनी सेना प्रमुख ओलेक्ज़ेंडर सर्स्की ने साफ कहा कि अब वक्त आ गया है कि रूस के बॉर्डर से सटी उसकी बेलगोरोद और कुर्स्क जैसी जगहों पर दबाव बढ़ाया जाए। उनका कहना है कि यूक्रेनी सेना न सिर्फ अपनी सीमा की रक्षा कर रही है, बल्कि दुश्मन को उसी की जमीन पर टक्कर दे रही है। सर्स्की ने दावा किया कि यूक्रेनी सैनिक अभी भी रूस के कुर्स्क क्षेत्र के ग्लुश्कोवो जिले में करीब 90 वर्ग किलोमीटर इलाके पर कब्जा जमाए हुए हैं।

 

 

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.