छत्तीसगढ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 16 नक्सली किए ढेर,
 
        छत्तीसगढ़ , जिला सुकमा में गोगुंडा की पहाड़ी पर उपमपल्ली में आज शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। बताया गया है कि मुठभेड़ में दो जवानों भी घायल हुए हैं।
जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना पर 28 मार्च डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे। अभियान के दौरान आज शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से रूक-रूक कर गोलीबारी होती रही। मुठभेड़ स्थल व आस-पास क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान जारी रखा। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चावन ने मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जाने और मुठभेड़ में दो जवान को मामूली रूप से घायल होने की पुष्टि की है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सुरक्षा बलों की ओर से जानकारी दी गई है कि इस इलाके में करीब 40 नक्सलियों की मौजूदगी की संभावना जताई गई है। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान इस क्षेत्र से एक-47 राइफल एसएलआर और इंसास राइफल जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं।
केंद्र सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। 20 मार्च को भी पुलिस की संयुक्त टीम का सामना नक्सलियों से हुआ था। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। गंगालूर पीएस लीमिट के पास बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को ढेर किया था।
 
                         
                 
                