दिल्ली विस्फोट के बाद बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद श्री बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के निर्देश पर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
यह अभियान बीकेटीसी और चमोली पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पूरे दिन चला। श्रद्धालुओं के सामान, वाहनों और आवासीय परिसरों की गहन जांच की गई। अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मंदिर परिसर में सीसीटीवी निगरानी तथा 24 घंटे सुरक्षा ड्यूटी की व्यवस्था की गई है।
मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की गई है। सुरक्षा बढ़ने से श्रद्धालु भी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और नियमित पूजन-अर्चन सुचारू रूप से जारी है।
