मुंबई. भारतीय शेयर बाजारों में आज 17 फरवरी का दिन जबरदस्त उतार चढ़ाव का रहा। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन , सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 75,294 से 702 अंक नीचे तक पहुंचा। इसके बाद बढ़त लेकर संभला. यह 57 अंक की तेजी के साथ 75,996 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी निचले स्तर 22,725 से 234 अंक की रिकवरी देखने को मिली, ये 30 अंक की तेजी के साथ 22,959 स्तर पर बंद हुआ।
बीते शुक्रवार यानी 14 फरवरी को सेंसेक्स 199 अंक की गिरावट के साथ 75,939 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 102 अंक की गिरावट थी, ये 22,929 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 1522 अंक गिरकर 45,411 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में गिरावट और 9 में तेजी थी. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स के मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.40 प्रतिशत की गिरावट थी.
वहीं आज सोमवार को भारतीय रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। रुपये डॉलर के मुकाबले 86.87 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी की भारी निकासी और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में सुधार के कारण रुपये में यह गिरावट आई है।