देहरादून 18 मई 2023,
दिल्ली: आज शेयर बाजार मजबूत शुरुआत के साथ खुला, अचानक से बाजार नुकसान में चला गया। सेंसेक्स 128 अंकों की गिरावट के साथ 61,431 पर जा पहुंचा तथा निफ्टी 51 अंकों की नुकसान के साथ 18,129 पर चली गई।
बीते दिन भी बाजार में निवेशकों को घाटा हुआ था। जब आज सुबह बाजार खुला था तब मजबूत शुरुआत देखने को मिली थी। वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स 301.60 अंक चढ़कर 61,861.30 अंक पर कारोबार शुरू किया। वहीं, एनएसई 82.20 अंक की तेजी के साथ 18,263.95 अंक पर पहुंच गया।