भारतीय शेयर बाजार आज कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन तेज गिरावट के साथ बंद,
09 अप्रैल 2025,
मुंबई, शेयर मार्केट: भारतीय शेयर बाजार आज कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन तेज गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में लगभग 400 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी गिरकर 22,400 अंकों के नीचे चला गया। आईटी, मेटल, फार्मा और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। इसके चलते निवेशकों को आज करीब ढाई लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 379.93 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 73,847.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 136.70 अंक या 0.61 फीसदी नीचे आकर 22,399.15 के स्तर पर बंद हुआ।
अर्थ शास्त्रियों के मुताबिक शेयर मार्केट में हुई गिरावट का कारण वैश्विक मंदी और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.7 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी किया जाना है। इसके अलावा भारतीय सामानों पर अमेरिका के 26% टैरिफ के आज लागू होने से भी निवेशकों ने शेयरों की बिकवाली की है।
भारतीय शेयर बाजार के साथ भारतीय रुपये में कमजोरी का रुख देखने को मिला है। डालर के मुकाबले भारतीय रुपया में लगातार तीसरे सत्र में भी गिरावट जारी रही। यह गिरावट वैश्विक व्यापार तनाव के बढ़ने की पृष्ठभूमि में आई है, जो मुख्य रूप से अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ़ से पैदा हुई है।
बीते मंगलवार को 86.26 रुपये पर बंद होने के बाद बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की गिरावट के साथ 86.45 रुपये पर खुला। दिन भर उतार चढ़ाव के पश्चात अंत में यह 86.67 रुपये के निचले स्तर पर बंद हुआ।
व्यापार युद्ध के बीच कच्चे तेल की कीमतों में लगातार पांचवे सत्र में गिरावट जारी रही। और यह चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गई। सुबह 9:20 बजे तक ब्रेंट क्रूड ऑयल 2.77 प्रतिशत गिरकर 61.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 3.11 प्रतिशत बढ़कर 57.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
