शेयर मार्केट, शेयर बाजार में सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी दिन गिरावट जारी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 242.55 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,553.35 पर बंद हुआ। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 856.65 अंक यानी 1.14 प्रतिशत टूटकर 74,454.41 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान यह 923.62 अंक तक नीचे गिर गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि, अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रही।
पिछले पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1,542.45 अंक करीब दो प्रतिशत गिर चुका है। इस दौरान निफ्टी में 406.15 अंक 1.76 प्रतिशत की गिरावट आई। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एनटीपीसी में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, नेस्ले और आईटीसी बढ़त के साथ बंद हुए।
स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशको ने बीते शुक्रवार को 3,449.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने इक्विटी बाजारों से लगभग 23,710 करोड़ रुपये से अधिक निकाले हैं।