आईएमए कैडेट्स से मिले एसएसपी देहरादून, साइबर अपराध व आंतरिक सुरक्षा पर दिया विशेष व्याख्यान
आईएमए कैडेट्स से मिले एसएसपी देहरादून, साइबर अपराध व आंतरिक सुरक्षा पर दिया विशेष व्याख्यान
देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी के 205 प्रशिक्षणाधीन कैडेट्स ने पुलिस कार्यालय का भ्रमण किया।
इस दौरान कैडेट्स ने एसएसपी देहरादून से शिष्टाचार भेंट की।
एसएसपी देहरादून ने कैडेट्स को आंतरिक सुरक्षा में पुलिस और आर्मी के आपसी समन्वय के महत्व के बारे में बताया।
साथ ही साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों, आर्मी कर्मियों को निशाना बनाने वाले ऑनलाइन स्कैम्स और उनसे बचाव के तरीकों की भी विस्तृत जानकारी दी।
इसके अलावा एसएसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 की कार्यप्रणाली से कैडेट्स को अवगत कराया
और आकस्मिक स्थितियों में पुलिस सहायता लेने की प्रक्रिया समझाई।
