छात्र/छात्राओं की टीम को उनके कौशल ज्ञान में वृद्धि के लिए अन्य राज्यों में स्थापित स्किल यूनिवर्सिटी एवं स्किल सेन्टर में भ्रमण पर भेजा: मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
*उत्तराखंड , कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत संचालित गढ़वाल मंडल के विभिन्न आई.टी.आई. (सम्बद्ध एनसीवीटी राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद) से जुड़े व्यवसायों में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को उनके कौशल ज्ञान में वृद्धि के लिए अन्य राज्यों में स्थापित स्किल यूनिवर्सिटी एवं स्किल सेन्टर में भ्रमण पर भेजा गया है। जहां ये छात्र/छात्राएं अपस्किलिंग, रिस्किलिंग एवं एडवांस ट्रेनिंग कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ, उपलब्ध अवसरों की जानकारी भी साझा करेंगे।

इनको आज प्रदेश के केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शासकीय आवास आर-08, यमुना कॉलोनी, देहरादून से श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम, हरियाणा के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रवानगी टीम में 24 प्रशिक्षार्थी शामिल हैं जिसमें 4 छात्राएं भी सम्मिलित हैं। इसके बाद दूसरे चरण में अन्य टीमों को भी भेजा जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उपस्थित मीडिया को बताया कि, आईटीआई औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न व्यवसायों में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिए तमाम तरह के रोजगार उपलब्ध हैं। इन आईटीआई के छात्र छात्राओं के कौशल विकास में वृद्धि किये जाने के उद्देश्य से इनको राज्य से बाहर सेन्टरों में भेजा जा रहा है जिससे यह छात्र छात्राएं प्रोत्साहित होंगे साथ ही अन्य छात्र छात्राएं अन्तिम वर्ष में हैं, उनमें भी यह प्रतिस्पर्धी भावना उत्पन्न होगी।

मंत्री श्री बहुगुणा ने जानकारी दी कि, हरिद्वार आईटीआई में फिलिप्स मशीन टूल्स लिमिटेड एवं काशीपुर आईटीआई में स्नाइडर इलैक्ट्रिक लिमिटेड द्वारा स्थापित सीओई (सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स) में विभिन्न व्यवसायों में अन्य आईटीआई के क्रमशः 126 एवं 181 छात्र छात्राओं का भ्रमण करवाया जा चुका है। भविष्य में अन्य संस्थानों के लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है। साथ ही इन सीओई में विभागीय अनुदेशकों का छः दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रारम्भ कर दिया गया है।
बता दें कि, 16 अक्टूबर को विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम, हरियाणा में प्रशिक्षण के लिए पहुंची टीम को वहां स्थापित पाठ्यक्रम की जानकारी तथा वहां अपनायी जाने वाली बेस्ट प्रेक्टिसेस की जानकारी दी जायेगी जिसके उपरान्त यह छात्र/छात्राएं अपने उन्नत कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उच्च रोजगार को प्राप्त कर सकेंगे। वापसी के समय 17 अक्टूबर को यह दल उत्तर प्रदेश के हापुड़ में स्थित एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग सेन्टर में भी भ्रमण करेंगे।
भ्रमण पर रवाना की गई टीम का नेतृत्व नितिन शर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई राजपुर रोड, देहरादून द्वारा किया जायेगा। साथ ही स्टाफ टीम में एक कार्यदेशक तथा एक महिला अनुदेशक भी रहेंगे।
इस अवसर पर टाटा मोटर्स और प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के मध्य में एमओयू साइन हुए । कार्यक्रम में संजय कुमार, निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, अनिल कुमार त्रिपाठी संयुक्त निदेशक, अनिल सिंह-संयुक्त निदेशक गढ़वाल मण्डल, मयंक अग्रवाल प्रभारी संयुक्त निदेशक, वी.वी. जोशी, जगबीर सिंह राणा-कार्यदेशक, स्वराज सिंह कार्यदेशक, रविन्द्र सोलंकी कार्यदेशक, अनिल कुमार अनुदेशक, श्रीमती मीनाक्षी डोभाल अनुदेशक आदि उपस्थित रहे।
Team of students sent on tour to Skill Universities and Skill Centres established in other states to enhance their skill knowledge: Minister Saurabh Bahuguna flagged off the team.
