December 16, 2025

डी.ए.वी. (पी.जी) कालेज, देहरादून के 10 दस शिक्षकों को साढ़े चार साल से नहीं मिला वेतन; विवेकानंद खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा पत्र

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी नेता विवेकानंद खंडूड़ी ने डी.ए.वी. (पी.जी) कालेज, देहरादून के मार्च 2020 से नियुक्त 10 दस शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है।

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया गया कि, 10 शिक्षकों की, मार्च 2020 में डी.ए.वी. (पी.जी) कालेज, देहरादून में नियुक्ति हुई थी। इन सभी 10 शिक्षकों की नियुक्ति पूर्णतः नियमसंगत नीति से हुई थी। जिसमें समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी होने, निदेशक, उच्च शिक्षा द्वारा दी गई अनुमति और नियुक्ति के उपरांत विश्वविद्यालय के कुलपति का अनुमोदन भी शामिल है।

विवेकानंद खंडूड़ी ने उच्च शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि , मार्च 2020 में नियुक्ति होने के उपरान्त आतिथि तक लगभग 04 साल 06 माह से इन सभी शिक्षकों को वेतन जारी नही हुआ है। जबकि इस विज्ञप्ति के अनुसार नियुक्ति पाये विधि व बी०एड० विभाग के शिक्षकों को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सरकार द्वारा वेतन निर्गत किया जा रहा है।

उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखंड को डी .ए.वी. (पी.जी) कालेज, देहरादून के इन 10 शिक्षकों को भी वेतन जारी करने के आदेश दिए हैं। इसके उपरान्त भी इन 10 शिक्षकों को बेतन नहीं दिया जा रहा है।

Ten teachers of DAV (PG) College, Dehradun have not received salary for four and a half years; Vivekanand Khanduri sent a letter to Chief Minister Pushkar Singh Dhami.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.