November 1, 2025

देहरादून मेडिकल कॉलेज में 63 फीसदी तक सस्ते हुए टेस्ट, नए रेट लागू

देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। यहां पर एमआरआई-सीटी स्कैन 40 फीसदी एवं खून की जांचें 63 फीसदी तक सस्ती हो गई हैं। सभी मेडिकल कॉलेजों में रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांचें एकसमान सीजीएचएस दरों पर लागू होने से यह राहत मिली है। अस्पताल प्रबंधन ने गुरुवार से ये नई दरें लागू करनी शुरू कर दी हैं। उधर, अल्ट्रासाउंड जरूर 48 फीसदी महंगा हुआ है।

एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने बताया कि नई दरों की लिस्ट अपडेट करना काफी तकनीकी कार्य है। पंजीकरण प्रभारी विनोद नैनवाल की टीम इसमें लगी है। गुरुवार को अल्ट्रासाउंड, डेंटल एक्सरे, ओपीजी, सीबीसीटी की नई दरें लागू कर दी गई हैं। शुक्रवार को एमआरआई, उसके बाद सीटी स्कैन, खून की जांचों की नई दरें लागू हो जाएंगी। दो से तीन दिन में काम पूरा हो जाएगा। बतादें कि दून मेडिकल कॉलेज में गढ़वाल मंडल के अलावा, देहरादून से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं। इस कारण यहां मरीजों की भीड़ ज्यादा देखने को मिलती है

एमआरआई 2125, सीटी स्कैन 880 रुपये का
दून अस्पताल में एमआरआई ब्रेन-हेड जहां पहले 3500 रुपये का होता था, अब महज 2125 का होगा। कंट्रास लगाकर यह 2848 का होगा। कंट्रास पहले भी मरीजों को बाहर से लाना पड़ता था। वहीं, सीटी स्कैन हेड 1418 से सीधे 880 रुपये में होगा। कंट्रास के साथ यह 1350 रुपये में हो जाएगा।

खून की जांचों में सबसे ज्यादा राहत
खून की जांचों में सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। केएफटी 441 से 225, एलएफटी 494 से 225, लिपिड प्रोफाइल 265 से 200, थायराइड प्रोफाइल 531 से 200, शुगर की जांच 35 से 24 रुपये की हो जाएगी। सीबीसी जरूर 98 से 135 रुपये का होगा।

अल्ट्रासाउंड 354 से 680 का हो गया
अल्ट्रासाउंड सीधे 354 रुपये से 680 रुपये का हो गया है। टीबी चेस्ट के रेट भी बढ़े, अब 133 की जगह 195 का होगा। ईईजी 837 में होगा, जो पहले दर तय नहीं थी।

एमआरआई-सीटी स्कैन 40, खून की जांचें 63 फीसदी तक सस्ती

ईसीजी सस्ती, टीएमटी जांच होगी महंगी
दून मेडिकल कॉलेज में दिल की प्राथमिक जांच ईसीजी अब 177 की जगह 150 रुपये की होगी। दूसरी तरफ टीएमटी जांच 726 से 950 रुपये की हो गई है।

दांतों की जांचें भी हुईं काफी सस्ती
डेंटल एक्सरे अब 50 से 35, ओपीजी 266 से 196 और जबड़ों की बड़ी जांच सीबीसीटी 1418 से 1275 रुपये की हो गई है। इन्हें नई दरों पर करना शुरू कर दिया है।

लिस्ट लंबी, समन्वय के अभाव से उलझे
सीजीएचएस की नई दरों की लिस्ट करीब 50 पेज से ज्यादा की है। उसमें से यहां होने वाली जांचों को छांटना और रात में ही इन्हें पोर्टल पर अपडेट करने से मुश्किल खड़ी हो गई है। वहीं, एक वरिष्ठ डॉक्टर ने ओटी एवं प्रोसीजर चार्जों को लेकर अलग भ्रम पैदा कर दिया है कि इनकी भी नई दरें होगी। बाद में एमएस ने प्राचार्य डॉ. गीता जैन को इस पर स्थिति स्पष्ट की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.