October 31, 2025

मुख्यमंत्री ने काशीपुर में कुल ₹110.56 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया,

ऊधमसिंह नगर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर नगर निगम में आयोजित अभिनंदन समारोह में ₹48.61 करोड़ की लागत के 7 विकास कार्यों का शिलान्यास व ₹61.95 करोड़ की लागत के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कुल ₹110.56 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए काशीपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर काशीपुर की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार काशीपुर की जनता द्वारा जताए गए भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेगी और विकास कार्यों को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में आज हमने काशीपुर के सर्वांगीण विकास हेतु लगभग ₹111 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये सभी परियोजनाएँ न केवल इस क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगी, बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी नई गति प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारा राज्य विकास और समृद्धि के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने के.वी.आर अस्पताल से धनौरी तक व बिजनेस इन होटल से परमानन्दपुर लिंक मार्ग तक मार्ग चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, पौधरोपण, भूमिगत विद्युतिकरण तथा स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किये जाने, नगर निगम काशीपुर के सम्पूर्ण परिसर में पी.पी.पी. मोड में निगम कार्यालय भवन, आवासीय परिसर एवं शॉपिंग काम्पलैक्स का निर्माण कार्य, नगर निगम काशीपुर के नवीन निर्मित 17 वार्डों में अवस्थापना सुविधाओं सड़क, नाला/नाली, विद्युत एवं पार्क निर्माण कार्य, राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल, काशीपुर (छोटी जी०जी०आई०सी०) परिसर नगर निगम को हस्तानांतरित करते हुये मुख्य बाजार मार्ग चौड़ीकरण एवं पार्किंग युक्त शापिंग काम्पलैक्स का निर्माण, वार्ड नं.-05 में शहरी विकास विभाग की भूमि पर गौशाला निर्माण किये जाने की घोषणा की।

इसके साथ ही उन्होंने काशीपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय के निकट राजकीय भूमि पर सर्किट हाउस बनाये जाने, काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का आधुनिकीकरण एवं पुनर्निर्माण कर नगर निगम काशीपुर द्वारा संचालन किये जाने, मुख्यमंत्री घोषणा संख्या-500 का विस्तारीकरण कर गिरीताल सरोवर में साइकिल पैदल ट्रैक निर्माण, नौकायन, सजावटी विद्युतीकरण, सरोवर के अन्दर स्तम्भ निर्माण आदि कार्य किए जाने, सरोवर का प्रबन्धन नगर निगम, काशीपुर को सौंपे जाने व राजकीय बालिका इण्टर कालेज का आधुनिकीकरण कर देवभूमि के राज्य स्तरीय मॉडल कन्या इण्टरमीडिएट विद्यालय के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से काशीपुर के समग्र विकास को सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हमने जहां एक ओर अमृत योजना के अंतर्गत ₹37.50 करोड़ की लागत से 18 एम.एल.डी. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया है, वहीं, काशीपुर को स्वच्छ एवं सुंदर नगर बनाने के उद्देश्य से ₹14.29 करोड़ की लागत से बनने वाली ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास भी किया है। यही नहीं आज हमने काशीपुर क्षेत्र में विभिन्न मोटर मार्गों के पुनर्निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया है।

 

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.