November 1, 2025

घर से 10 मीटर दूर युवती पर टूटा था खतरा, रात साढ़े 11 बजे लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा

लालकुआं में सिडकुल की कंपनी से लौट रही युवती को बृहस्पतिवार रात स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने कोतवाली के पास जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की। राहगीरों व युवती के परिजनों की सजगता से वे अपने नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। लोगों ने उन्हें पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्कॉर्पियो कब्जे में ले ली है। कोतवाली के निकट रहने वाली युवती पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है। ड्यूटी से लौटते समय बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 11 बजे वह कंपनी की बस से हाईवे पर उतरी।

बताया जा रहा है कि वहां से 10 मीटर दूरी पर ही उसका घर है। वह पैदल ही घर की ओर चल पड़ी। तभी पीछे से सफेद रंग की स्कॉर्पियो आई। उसमें सवार तीन युवक युवती पर अश्लील फब्तियां कसने लगे। कुछ दूरी पर उन्होंने रास्ता रोककर अशोभनीय हरकत की और गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। युवती किसी तरह बचते-बचाते अपने घर के करीब पहुंची। इस बीच शोर-शराबा सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने राहगीरों की मदद से युवकों को घेर लिया और पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर अनिल कुमार आर्य निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, चंदन आर्य और विनोद आर्य निवासी शिव मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

परिजन मौके पर पहुंचे तो युवती की भी हिम्मत बढ़ गई। उसने स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाए और युवकों पर भी हाथ साफ किया जबकि युवती के बाएं हाथ पर प्लास्टर बंधा हुआ था। युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। महिला सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है।

कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिडकुल की कंपनियों के अधिकारियों से वार्ता कर स्टॉपेज पर पुलिस को तैनात करने की व्यवस्था की जाएगी। – मनोज कत्याल, एएसपी, हल्द्वानी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.