Delhi , 21 Jun 2025,
ईरान और इजरायल के बीच हो रहे भीषण हवाई हमलों में ईरान में भारत समेत अन्य देशों के कई नागरिक फंसे हुए हैं। भारत सरकार ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधू चलाया है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि अब तक कुल 517 भारतीय नागरिक ईरान से सकुशल भारत लौट चुके हैं। इनमें छात्र, धार्मिक तीर्थयात्री और अन्य नागरिक शामिल हैं।
यह राहत अभियान बुधवार को शुरू किया गया था और इसके तहत लगातार चार्टर्ड फ्लाइट्स के ज़रिए लोगों को सुरक्षित दिल्ली लाया जा रहा है।
इस बीच, भारत अब युद्धग्रस्त इरान में फंसे पड़ोसी देश नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों की मदद के लिए आगे आया है। भारत ने घोषणा की कि वह ईरान में अपने निकासी प्रयासों को नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी शामिल करने जा रहा है, दोनों पड़ोसी देशों के औपचारिक अनुरोधों के बाद यह कदम उठाया गया है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध के जवाब में, ईरान में भारतीय दूतावास के निकासी प्रयासों में नेपाल और श्रीलंका के नागरिक भी शामिल होंगे।
तेहरान में भारतीय दूतावास ने आपातकालीन संपर्क नंबर भी जारी किए हैं और नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को टेलीग्राम या निर्दिष्ट आपातकालीन लाइनों +989010144557, +989128109115, और +989128109109 के माध्यम से तत्काल संपर्क करने की सलाह दी है।