इजरायली- हिज़्बुल्लाह जंग, पेजर और वॉकी-टॉकी हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने इजराइल में रविवार को तड़के उत्तरी इज़राइल के भीतरी और सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्रों में 100 से अधिक रॉकेट दागकर भीषण हमला किया। जिसमें इजरायल को काफी नुकसान पहुंचा है। इस हमले के जवाब में इजरायली सेना ने लेबनान स्थित हिज़्बुल्लाह के 300 से ज़्यादा ठिकानों पर हमले किए हैं। इस कार्रवाई से पश्चिम एशिया में तनाव नए सिरे से बढ़ने की आशंका है।
आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, जनरल स्टाफ के प्रमुख ने आईडीएफ मुख्यालय के भूमिगत संचालन केंद्र से लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमलों को मंजूरी दी है। मंजूरी के बाद आज सोमवार को सुबह करीब 150 हमले हुए। उन्होंने बताया कि ये हमले सुबह 7:30 बजे तक हुए। आईडीएफ द्वारा अपने सैन्य हमलों की घोषणा करने के कुछ ही समय बाद, लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इसे विनाशकारी बताते हुए निंदा की। मिकाती ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि लेबनान पर जारी इजरायली आक्रमण हर मायने में विनाश का युद्ध है और एक विनाशकारी योजना है जिसका उद्देश्य लेबनान के गांवों और कस्बों को नष्ट करना है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और महासभा और प्रभावशाली देशों से इजरायली आक्रमण को रोकने का आग्रह किया।
इज़राइली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगरी ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हम लेबनान के उन गांवों के नागरिकों को सलाह देते हैं जो इमारतों और क्षेत्रों के आस-पास स्थित हैं, जिनका इस्तेमाल हिज़्बुल्लाह द्वारा सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे कि हथियार रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इलाके, वे अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत खतरे से दूर चले जाएँ।
The Israeli military attacked more than 300 Hezbollah targets in Lebanon
.