दिल्ली,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में की जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने अग्निवीर, वन रैंक वन पेंशन , अनुच्छेद 370 और आरक्षण जैसे मुद्दों पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
गृह मंत्रीअमित शाह ने कहा कि, कांग्रेस ने कभी सेना का सम्मान नहीं किया, वह सिर्फ झूठे प्रचार करती है। अब अग्निवीर को लेकर झूठ फैला रही है। उन्होंने कहा, मैं हरियाणा की जनता से वादा करता हूं कि हरियाणा का एक भी अग्निवीर बिना पेंशन के नौकरी से नहीं रहेगा। यह बीजेपी का वादा है। हरियाणा वह धरती है जहां माताएं अपने बेटों को देश के लिए समर्पित करते आए हैं। आज देश की सेना में हर 10वां जवान हरियाणा से है। सीमा से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सुरक्षा हरियाणा के युवाओं के शौर्य, साहस और बहादुरी की देन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में हरियाणा के चुनावों में वन रैंक वन पेंशन लाने का वादा किया था। कांग्रेस की सरकारों ने 40 साल तक यह मांग पूरी नहीं की, लेकिन आपने नरेंद्र मोदी को चुना और उन्होंने वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया। अमित शाह ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार सभी अग्निवीरों को वापस लौटने पर स्थाई सरकारी नौकरी देने का काम करेगी।
उन्होंने कहा, पिछले दस सालों में भाजपा सरकार ने हरियाणा में भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिटा दिया है। कांग्रेस की सरकारें कट, कमीशन और भ्रष्टाचार से चलती थीं। लेकिन भाजपा सरकार में न डीलर बचे, न दलाल बचे और दामादों का तो सवाल ही नही उठता।
In the last ten years, the BJP government has eradicated all traces of corruption in Haryana: Amit Shah.