विपक्ष के नेता को बोलने का अधिकार है लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है: राहुल गांधी,
Delhi , 23 July 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में विपक्षी नेताओं को बोलने का मौका नहीं देने पर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष के नेता को बोलने का अधिकार है लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाकिस्तान संघर्ष में सीजफायर कराए जाने के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने वाले डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं?
केवल एसआईआर की प्रॉब्लम नहीं है। हालात अच्छे नहीं है पूरा देश जानता है। ऑपरेशन सिंदूर के अलावा सेना और अन्य कई सारी समस्याएं हैं जिस पर हम बात करना चाहते हैं लेकिन चर्चा नहीं हो रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आप को देशभक्त कहते हैं। वे भग गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बयान नहीं दे पा रहे हैं। ट्रंप ने कई बार बोला है कि, सीजफायर ट्रंप ने करवाया है। मगर प्रधानमंत्री ने एक बार जवाब नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऑपरेशन सिंदूर जारी है वैसे ही प्रधानमंत्री का जवाब भी जारी है। अब हर बार ट्रंप सीजफायर का दावा कर रहे हैं इसका मतलब है कि दाल में कुछ तो काला है।
