पटना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में सांसद प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, यह भूमि दिवंगत कैलाशपति मिश्र की विरासत है। उनकी तपस्या हर बीजेपी कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम आज पूरा देश देख रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इंडी गठबंधन और लालू परिवार पर करारा प्रहार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों को कोई काम नहीं है। वे जेल में भी रहते हैं और बाहर भी रहते हैं। दिन-रात मोदी को गालियां देते हैं। बिहार में लालू यादव-राबड़ी देवी के शासन काल और राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन का जिक्र कर कहा, एलईडी बल्ब का जमाना चल रहा है और ये बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं। यह ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी करता है। राजद नेता लालू यादव के शासन काल की याद दिलाते हुए, कहा 30 साल में इसने एक ही घर में रोशनी की और चारों तरफ अंधेरा किया। लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही फैलाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इंडी गठबंधन में शामिल दलों को घोर सांप्रदायिक , घोर जातिवादी , घोर परिवारवादी बताया हैं। ये सबसे पहले अपने परिवार का ही सोचते हैं, बाकी सबको पीछे रखते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को पटरी पर ले आई है। आने वाले पांच साल में हमें और भी विकास कार्य करने वाले हैं। आने वाले पांच साल भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के स्वर्णिम साल होने वाले हैं। उन्होंने तभी रामकृपाल यादव की ओर संकेत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता को राम से घोर विरोध है। इसलिए मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। कमल पर पड़ा वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा यह चुनाव केवल सांसद चुनने के लिए नहीं है, यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए है। अब आपका वोट मामूली नहीं है, वह इतना ताकतवर है कि आपका वोट देश का प्रधानमंत्री चुनने वाला है। भले आप पाटलिपुत्र में बैठे हों, लेकिन दिल्ली का फैसला आप मेरे भाई-बहन करने वाले हैं।
The parties included in the Indi alliance are extremely communal, extremely casteist, extremely family based, Prime Minister.