December 16, 2025

अधिवक्ता के घर चोरी…बाथरूम में भरे रजाई-गद्दे, सामान के साथ नल और फिटिंग भी उखाड़कर ले गए चोर

देहरादून में तीन पार्क रोड पर एक अधिवक्ता के घर में रविवार देर रात चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई। चोरों ने पूरे घर का सामान बिखेर डाला और एक जेवर, कुछ मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कीमती सामान के साथ-साथ बाथरूम के नल भी उखाड़ ले गए।

अधिवक्ता ने नुकसान का आकलन फिलहाल पांच लाख रुपये का बताया है लेकिन चोरों ने जिस तरह से पूरे घर को तहस-नहस किया, वह डराने वाला है। घर में अधिवक्ता की डॉक्टर बेटी रहती हैं। गनीमत रही कि वह रात में सोने के लिए पिता के घर चली गई थीं। दोनों घर अगल-बगल हैं।

वारदात के बाद सबसे हैरत बाथरूम देखकर हुई, जहां रजाई-गद्दे भरे हुए थे। फिर समझ में आया कि चोरों ने बाथरूम फिटिंग उखाड़ने के बाद पानी गिरने की आवाज रोकने के लिए वहां रजाई-गद्दे भर दिए थे। वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने चोरों के आने-जाने से जुड़ी आठ सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी है।

उनका कहना है कि उन्होंने स्मार्ट वॉच के जरिये चोरों की लास्ट लोकेशन भी पुलिस को दी है। वारदात अधिवक्ता जितेंद्र कुमार (60) के पार्क रोड स्थित घर में हुई। उनकी बेटी डॉक्टर हैं और उप्र के शामली में प्रैक्टि्स करती हैं। उन्होंने बताया कि पार्क रोड पर उनके दो घर अगल-बगल है। एक घर में बिटिया का सामान रहता है।

रात में वह पूरे परिवार के साथ एक हिस्से में सोने के लिए आ गई थीं, क्योंकि सुबह जल्दी शामली जाने के लिए निकलना था। वारदात रात साढ़े बारह से दो बजे के बीच हुई। तीनों चोर एक स्कूटर पर आए थे। इत्मीनान से घर का सारा सामान बिखेरा और कीमती सामान बटोर लिया। फिर बाथरूम की फिटिंग भी उखाड़ दी और कट्टे में नल आदि भरकर ले गए।

वह घर में बाउंड्री कूदकर घुसे थे। दो बजे के आसपास उनकी लोकेशन सहस्रधारा रोड की तरफ थी, उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि मामले में तहरीर दर्ज करके जांच की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.