त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव; उपसमिति करेगी ओबीसी आरक्षण की रिपोर्ट का अध्ययन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति की पहली बैठक सात जून को होगी। धामी कैबिनेट ने एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की तीसरी रिपोर्ट के अध्ययन के लिए मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया था।
इस उप समिति में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य व सौरभ बहुगुणा भी शामिल हैं। उप समिति प्रमुख तौर पर एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट का अध्ययन कर राज्य के परिपेक्ष्य में अपने सुझाव व सिफारिश देगी। पहली बैठक सात जून को होगी, जिसमें आयोग की तीसरी रिपोर्ट प्रस्तुत होगी।
