November 2, 2025

पर्यटन सचिव ने किया बदरीनाथ, माणा और औली का निरीक्षण, कहा कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करें

उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने बृहस्पतिवार को बदरीनाथ, माणा और औली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटन विकास से संबंधित कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद सचिव ने बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता के साथ मास्टर प्लान के कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बदरीश और शेषनेत्र झील की स्वच्छता के लिए नगर पंचायत को निर्देशित किया। माणा में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत चल रहे अराइवल प्लाजा, केशव प्रयाग और भीमपुल का निरीक्षण भी किया। औली में पर्यटक आवास गृह, चेयर लिफ्ट और स्कीइंग स्लोप का निरीक्षण किया। जीएमवीएन के अधिकारियों से उन्होंने ज्योतिर्मठ-औली रोपवे के बारे में जानकारी ली। औली में स्थित तीन पर्यटक आवास गृहों के उच्चीकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों को परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही आवास गृहों को जोड़ने वाली 600 मीटर लंबी एप्रोच रोड की मरम्मत के लिए लोनिवि से आकलन तैयार शासन को भेजने के लिए कहा।

सचिव ने नीती घाटी के तपोवन में भी पर्यटक आवास गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने जीएमवीएन के अधिकारियों को आवास गृह के नियमित संचालन के निर्देश दिए। यहां स्थित गरम पानी के स्रोत के संरक्षण के लिए भी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, पीआईयू के ईई योगेश मनराल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक रावत, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.