Delhi , 21 September 2025,
एशिया का प्रमुख समुद्री खाद्य व्यापार मेला, इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (आईआईएसएस-2025), का आयोजन किया जाएगा। यह 25 से 28 सितंबर तक नयी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन सीफूड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीईएआई) द्वारा किया जा रहा है। इसमें 260 से अधिक स्टॉल, तकनीकी सत्र और गोलमेज परिचर्चाएं शामिल होंगी। इसमें अमेरिका, यूरोपीय संघ, वियतनाम, यूएई, जर्मनी, बेल्जियम, जापान, चीन सहित 15 से अधिक देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे। यह वैश्विक आयोजन का 24वां संस्करण ‘वर्ल्ड फूड इंडिया-2025’ का हिस्सा होगा, जो भारत सरकार का प्रमुख वैश्विक खाद्य नवाचार कार्यक्रम है।
सीफूड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीईएआई) के अध्यक्ष पवन कुमार ने क्या कहा, मरीन प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डिवेलपमेंट अथॉरिटी (एमपीईडीए) द्वारा आयोजित एक रिवर्स बायर-सेलर मीट भारतीय निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से सीधे जोड़कर व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करेगा। सीईएआई के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा, ”हम अपनी स्वर्ण जयंती मना रहे हैं और यह शो भारत की वैश्विक स्थिति को और मजबूत करने तथा नए बाजारों में विस्तार करने में मदद करेगा।
सीईएआई के महासचिव के.एन. राघवन ने कहा, ”हमारी थीम ‘सस्टेनेबली हार्वेस्टेड, ह्यूमैनली सोर्स्ड’ हमारी , मछली पालन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह मंच कौशल विकास, स्थायित्व और नवाचार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा करेगा।