उत्तराखंड: सत्य , अहिंसा और करुणा के पुजारी, देश की आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं जयंती के अवसर पर देशवासियों ने उनका स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी उनकी जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म 2 अक्टूबर 1869 निधन 30 जनवरी 1948 जिन्हें महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है । भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार करने के समर्थक थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत सहित पूरे विश्व में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संदेश में कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर कहा, सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्स पर अपनी एक पोस्ट में, उन्होंने कहा, “देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।”
उत्तराखंड राजभवन में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भातखंडे संगीत महाविद्यालय, देहरादून के कलाकारों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दिल को छू गई, उनका सहृदय धन्यवाद!
राज्यपाल ने कहा, पूरी दुनिया के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा सादगी व सरलता की प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी हमारे नैतिक और राष्ट्रीय आदर्शों के प्रतीक हैं। आइए! आज के दिन हम उनके आदर्शों पर चलते हुए सत्य, अहिंसा, शांति और समाज की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने का संकल्प लें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें शासकीय आवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, हमें अपने जीवन में उनके सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज में शांति, समृद्धि और सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। गांधी जी के सत्य और अहिंसा के आदर्श हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के मूल्यों और सिद्धान्तों पर आधारित जीवनशैली के आदर्शों का अनुसरण करते हुए हमें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर के जीवन एवं संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए, उनके आदर्शों एवं बताए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही।
गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अनेक संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । उत्तराखंड के जन कवि अतुल शर्मा , आशा लाल , आशा शर्मा , सुलोचना इष्टवाल , समाज सेवी सोनिया आनंद सत्य प्रकाश चौहान शशांक गुप्ता श्री राकेश पतं श्री मंजूर अहमद बेग राजेंद्र गोसाई सुमित कोहली रेखा शर्मा एवं रंजना शर्मा आदि काफी लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया तत्पश्चात राम धुन गायन भी किया गया।
Tributes were paid to the great leader, Father of the Nation, Mahatma Gandhi on his 155th birth anniversary.