October 31, 2025

UKSSSC वन दरोगा पुनर्परीक्षा : न्यूनतम कट ऑफ भी नहीं जुटा पाए नकल के अभ्यर्थी

UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में नकल के आरोपी अभ्यर्थी इस बार न्यूनतम कट ऑफ भी नहीं जुटा पाए हैं। इससे पहले वन दरोगा पुनर्परीक्षा में भी 339 नए युवाओं का चयन हो चुका है।

पिछली बार दिसंबर, 2021 में आयोजित उक्त परीक्षा में नकल की पुष्टि के बाद आयोग ने 210 अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित लिस्ट में शामिल कर दिया था। इसमें से 18 अभ्यर्थी कोर्ट जाकर, नौ जुलाई को आयोजित परीक्षा में बैठने का आदेश प्राप्त करने के बाद परीक्षा में बैठने में कामयाब रहे, जिसमें से चार ने ही उक्त परीक्षा दी। लेकिन अब रिजल्ट में उक्त चारों फेल हो गए हैं।

आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि उक्त चारों इस बार न्यूनतम कट ऑफ भी नहीं जुटा पाए हैं, जबकि आयोग ने उपलब्ध पदों के मुकाबले दो गुनी मैरिट जारी की है।

इससे पहले वन दरोगा की पुनर्परीक्षा में भी 339 नए युवाओं का चयन हुआ है। स्नातक स्तरीय परीक्षा के साथ आयोग ने पिछली तीनों विवादित परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *