October 31, 2025

धर्मपुर क्षेत्र में पहुंचा ‘गुलदार,’ सीसीटीवी में कैद हुआ मूवमेंट

देहरादून। पिछले एक माह से भी ज्यादा से शहर और आसपास के इलाकों में आतंक के पर्याय बन चुके गुलदार की धमक अब शहर के  धर्मपुर क्षेत्र के नजदीक तक हो गई है। बताया जा रहा है कि, बीती दो रात से गुलदार धर्मपुर क्षेत्र के नजदीक   देखा गया है। यधपि हमारा पोर्टल इस सी सी फुटेज की पुष्टि नहीं करता है। पूर्व प्रधान के घर बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में गुलदार के कैद होने के बाद वन विभाग और पुलिस भी सक्रिय हुई है। जहां वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है, वहीं पुलिस ने शनिवार देर शाम लाउडस्पीकर लगे वाहनों के जरिए मुनादी करके लोगों को सावधानी बरतने की अपील की।

बीते कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है। जंगल सिकुड़ता जारहा है और शिकार के कमी के कारण जंगल जानवरो का रुख घनी आबादी की तरफ हो रहा है।
गुलदार की लगातार आमद सहस्त्रधारा रोड, कैनाल रोड आदि क्षेत्रों में देखी गई। कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए, जिनमें एक साथ चार गुलदार नजर आ रहे थे। आशंका जताई जा रही थी कि इन्ही गुलदारों में से कुछ का मूवमेंट नाले-खाले के रास्ते शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *