पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, विधायक वीरेंद्र जाति एवं पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में महानगर के कांग्रेसजनों ने स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए महानगर की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किये जाने की मांग की।
स्वास्थ्य सचिव को सौंपे ज्ञापन में पूर्व महानगर कंाग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए स्वास्थ्य सचिव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके प्रयासों के बावजूद प्रदेश में यहां तक कि राजधानी देहरादून में भी स्वास्थ्य सेवाओं में कई समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जिससे मरीज और उनके परिवार वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आजकल दुनिया भर में फैल रहे एचएमपीवी वायरस से पीड़ित मरीज देश में भी आने लगे हैं।
इसके इलाज के लिए सभी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं खासकर बच्चों के सघन चिकित्सा यूनिट और उसमें बेड की संख्या के साथ ही जरूरी दवाएं और चिकित्सीय सामान उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सरकारी अस्पतालों में इसकी जांच और उपचार की निःशुल्क व्यवस्था की जाए। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी इसके उपचार और जांच की न्यूनतम दरें तय की जाएं। जिससे इस वायरस से लोगों खासकर इसके प्रभाव से संक्रमित हो रहे बच्चों को सुरक्षित किया जा सके। इसके अलावा इस वायरस के संक्रमण फैलने, पीड़ित मरीज के लक्षण और बचाव व इलाज के बारे में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए।