दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला बजट सत्र 22 जुलाई 2024 को शुरू होगा और 12 अगस्त 2024 तक चलेगा। इस सत्र के दौरान केंद्र सरकार का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। लोकसभा में 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस संबंध में जानकारी दी है।
माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम कुछ बड़ी घोषणाएं कर आम नागरिकों को सौगात दे सकती हैं। कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर, विनिर्माण, वाहन उद्योग, ग्रीन एनर्जी, रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों के लिए बजट बढ़ाया जा सकता है. सड़क, परिवहन और रेलवे को भी इस बजट में पिछले बजट के मुकाबले ज्यादा राशि दी जा सकती है. इसके अलावा आयकर में छूट, रसोई गैस पर सब्सिडी में वृद्धि, रोजगारों में इजाफा और किसानों को राहत दी जा सकती है।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the budget on July 23.