देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज विधानसभा में पेश गरीब , युवा , अन्नदाता और नारीशक्ति ” ज्ञान” पर केंद्रित अग्रणी उत्तराखण्ड का समावेशी बजट 2024-2025 को प्रदेश के केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने , उद्यमिता, कौशल एवं नवाचार को बढ़ावा देने , महिलाओं के सशक्तिकरण, किसानों के लिए कल्याणकारी, और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाला , समावेशी बजट बताया है।
बजट में उद्यमिता, कौशल एवं नवाचार को बढ़ावा दिए जाने हेतू ₹ 07 करोड़ का प्रावधान, गंगा गाय महिला डेरी विकास योजना हेतु ₹ 5 करोड़ का , मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना हेतु ₹12 करोड़ का प्रावधान, महिला कल्याण विभाग हेतु ₹574 करोड़ का प्रावधान, स्वास्थ्य और शिक्षा हेतु ₹15,376 करोड़ का प्रावधान, से उत्तराखंड वासियों को उच्च स्तरीय चिकित्स्य एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होने के साथ ही, युवाओं और महिलाओं को रोजगार के समुचित अवसर प्राप्त होंगे।
***