उत्तराखंड ने मनाया 24वां राज्य स्थापना दिवस।
 
        आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा परिसर गैरसैंण (भराडीसैंण) में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पूरे प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं । मुख्यमंत्री ने नंदासैंण, मेहलचौरी व गैरसैंण में आयोजित होने वाले मेलों को दो-दो लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा भी की।
श्री धामी ने कहा कि कारगिल शहीद स्व. रणजीत सिंह आगरचटटी झिंगोड मोटर मार्ग का डामरीकरण, भराडीसैण थारकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण, रिखोली डिग्री कॉलेज मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा बनाए गए इस युवा उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ हमें निरंतर प्रयास करना होगा।
पुलिस लाइन देहरादून में मनाया गया उत्तराखण्ड स्थापना दिवस। उत्तराखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 
 
आज 24वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल कचहरी परिसर, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के कठिन परिश्रम, प्रयासों, दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड के विकास हेतु प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड को ‘विकल्प रहित संकल्प’ के मूल उद्देश्य के साथ सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायक खजान दास, राज्य आंदोलनकारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 
                         
                 
                 
                